logo of this websiteगीतांजली दीदी

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं


क्रिकेट में एक टीम की तरफ से 11 खिलाड़ी होते हैं, लेकिन अगर मैदान मे क्रिकेट के खिलाड़ियों की संख्या पुछे तो यह थोड़ा बादल जाती हैं। बॉलिंग टीम के 11 खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, जबकि बैटिंग टीम के 2 खिलाड़ी मैदान पर होते हैं। यानि की मैदान पर कुल 13 खिलाड़ी होते हैं। इस लिए ध्यान रहे अगर कोई टीम के आधार पर खिलाड़ियों की संख्या पूछ रहा हैं तो क्रिकेट के 11 खिलाड़ी होते हैं। जबकि मैदान के आधार पर क्रिकेट मे 13 खिलाड़ी होते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अगर सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20ई) को मिलकर बात करे तो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने अपने 24 साल के शानदार क्रिकेट करियर में 34,357 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। सचिन ने 200 टेस्ट मैच मे 15921 रन बनाए हैं, जबकि एक दिवसीय क्रिकेट मैच मे सचिन ने 463 मैच खेलकर 18426 रन बनाए हैं। सचिन ने सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला हैं, जिसमे उन्होने सिर्फ 10 रन बनाए थे।

क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का

  1. क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का पाकिस्तान के खिलाड़ी शहिद अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। यह छक्का 153 मीटर लंबा था।
  2. दूसरा सबसे लंबा छक्का आस्ट्रेलिया के तेज बोलर ब्रेट ली ने लगाया था। ब्रेट ली ने 130 मीटर लंबा छक्का लगाया था, यह छक्का इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।
  3. क्रिकेट का तीसरा सबसे लंबा छक्का न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। यह छक्का 127 मीटर लंबा था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के तीसरे विकेट के लिए 624 रन की हुई थी। यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हैं। यह साझेदारी 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाई गई थी।

Keyword :क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का,


Related Post
☛ वॉलीबॉल किस देश का राष्ट्रीय खेल है
☛ हॉकी किस देश का राष्ट्रीय खेल है
☛ आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम
☛ कबड्डी के खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं
☛ विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है
☛ विराट कोहली के टोटल शतक
☛ आईपीएल में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम कौन सी है
☛ क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं
☛ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची

MENU
1. मुख्य पृष्ठ (Home Page)
2. व्रत एवं कथा
3. माँ और बच्चे
4. ज्योतिष शास्त्र
5. सपने का अर्थ
6. भारत का सामान्य ज्ञान
7. खेल-कूद


Secondary Menu
1. About Us
2. Privacy Policy
3. Contact Us
4. Sitemap


All copyright rights are reserved by Gitanjali Didi.