सपने में हंसना शुभ और अशुभ दोनों हो सकता हैं, अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को हंसता हुआ देखता हैं तो यह अशुभ सपना हैं। इस सपने का अर्थ हैं की आने वाले समय मे किसी प्रकार की विपदा का सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन इस सपने के परिणाम को काटा जा सकता हैं, अगर कोई व्यक्ति सपने मे खुद को हंसता हुआ देखता हैं तो उसे अगले दिन ही किसी हनुमान जी की मंदिर मे जाकर उन्हे उन्हे सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ना चाहिए। इसके बाद हनुमान जी के सामने बैठ कर सुंदरकाण्ड करके, भगवान से आने वाले कष्टो को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए।
सपने में दूसरे को हंसता हुआ देखना
अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे को सपने में हंसता हुआ देखता हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना माना गया हैं, इस सपने का मतलब हैं की आने वाले समय में उस व्यक्ति को आर्थिक लाभ के साथ-साथ रुके हुये कार्य के पूरे होने की संभावना भी हैं। कई बार हमारा कोई कार्य बिना किसी कारण के ही रूका रहता हैं, अगर कोई कार्य आपका रुका हुआ हैं और आपने सपने में किसी को हँसते हुये देखा हैं तो यह संकेत हो सकता हैं की वह रुका हुआ कार्य जल्दी ही पूरा हो जाएगा। आपको फिर से उस कार्य मे अपनी मेहनत और लगन लगाने की जरूरत हैं।
सपने में छोटी बच्ची का हंसना
अगर कोई व्यक्ति सपने मे छोटी बच्ची को हँसते हुये देखता हैं तो इसका मतलब हैं की आने वाले दिनो में उस व्यक्ति को धन लाभ और आर्थिक लाभ होने की संभावना हैं। छोटी बच्ची माता लक्ष्मी का प्रतीक मनी गई हैं, और उनके मुस्कुराने का अर्थ हैं की वह खुश हैं। इसलिए जो भी व्यक्ति सपने मे छोटी बच्ची को हँसते हुये देखे, उसे खुश होना चाहिए।
Keyword :सपने में हंसना शुभ या अशुभ, सपने में दूसरे को हंसता हुआ देखना, सपने में छोटी बच्ची का हंसना,