logo of this websiteगीतांजली दीदी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के स्पिनर बोलर मुरली मुथैया ने लिया हैं। मुरली ने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट क्रिकेट मैच खेला हैं, इन 133 क्रिकेट मैच मे मुरली ने 800 विकेट लिए हैं। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे सबसे ज्यादा विकेट हैं जो किसी बोलर के द्वारा लिया गया हो।

आस्ट्रेलिया के जादुई लेग स्पिनर शेर्न वार्न ने 145 टेस्ट क्रिकेट मैच मे 708 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट मे दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर शेर्न वर्ने हैं। इंग्लैंड के जेम्स एडरसन ने 183 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं, इन 183 मैच मे एडरसन ने 690 टेस्ट विकेट प्राप्त किए हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले मे भारत के अनिल कुंबले चौथे नंबर के बोलर हैं। उन्होने 132 टेस्ट क्रिकेट मे 619 विकेट लिए हैं।

विश्व के 10 टेस्ट बॉलर जिन्होने सबसे ज्यादा विकेट लिए

  1. मुथेय्य मुरलीधरन (श्रीलंका), विकेट- 800
  2. शेन वार्न (औस्ट्रेलिया), विकेट - 708
  3. जेम्स एडरसन (इंग्लैंड), विकेट - 700
  4. अनिल कुंबले (इंडिया), विकेट - 619 5
  5. स्टुआर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), विकेट - 604
  6. ग्लेन मैक्ग्राथ (औस्ट्रेलिया), विकेट - 563
  7. नाथन लियोन, विकेट - 530
  8. कौर्टनी वाल्स (वेस्ट इंडीज), विकेट- 519
  9. रविचन्द्र अस्विन (इंडिया), विकेट - 516
  10. डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), विकेट - 439
  11. कपिल देव (भारत), विकेट - 434

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज

एंडी रोबर्ट्स अपने करियर के दौरान विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज थे। उन्हे वेस्ट इंडीज की प्रसिद्ध चौकड़ी का हिस्सा कहा जाता था, जिसमें जोएल गार्नर, माइकल होल्डिंग और कॉलिन क्राफ्ट शामिल थे। एंडी रोबर्ट्स 1975 और 1979 में इंग्लैंड में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।  उन्होंने बल्लेबाजों को डराने के लिए अपने रफ्तार से भरी गेंद और भयंकर बाउंसरों का इस्तेमाल किया करते थे। एंडी रॉबर्ट से उस समय क्रिकेट जगत का हर बल्लेबाज डरता था।
 

500 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज कौन है?

भारतीय टीम मे पहले अनिल कुंबले एक मात्र भारतीय गेंदबाद थे, जिन्होने 500 से ज्यादा विकेट लिया था, लेकिन अब इस सूची मे रविचन्द्र आश्विन का नाम भी जुड़ गया हैं, इसलिए अब भारत में दो गेंदबाज हैं जिन्होने टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

टेस्ट क्रिकेट मे 500 विकेट लेने वाले पहले व्यक्ति वेस्ट इंडीज के बालर कर्टनी वाल्श हैं, इनहोने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। कर्टनी वाल्श ने यह उपलब्धि 2001 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक मैच मे हासिल की थी,

भारतीय इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज कौन है?

भारतीय इतिहास का सबसे सफल गेंदबाद भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को माना जाता हैं। अनिल कुंबले ने अपने पहला मैच 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेल कर 619 विकेट लिए हैं, अभी तक कोई भी भारतीय गेंदबाद इतने विकेट नहीं ले सका हैं, इसलिए इन आंकड़ो के अनुसार यह कह सकते हैं की अनिल कुंबले भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

Keyword :टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ,


Related Post
☛ विराट कोहली के टोटल शतक
☛ विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है
☛ आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम
☛ आईपीएल में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम कौन सी है
☛ हॉकी किस देश का राष्ट्रीय खेल है
☛ वॉलीबॉल किस देश का राष्ट्रीय खेल है
☛ क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं
☛ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची
☛ कबड्डी के खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं

MENU
1. मुख्य पृष्ठ (Home Page)
2. व्रत एवं कथा
3. माँ और बच्चे
4. ज्योतिष शास्त्र
5. सपने का अर्थ
6. भारत का सामान्य ज्ञान
7. खेल-कूद


Secondary Menu
1. About Us
2. Privacy Policy
3. Contact Us
4. Sitemap


All copyright rights are reserved by Gitanjali Didi.