भगवान शिव देवो के देव हैं और भगवानशिव को प्रसन्न करना सबसे सरल हैं। आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे की कैसे भोले भण्डारी भगवान शिव को प्रसन्न किया जाए। सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव ज्ञान, सुख, धन और पुत्र जैसी मनोकामना को दूसरे देवताओ की तुलना में जल्दी ही पूर्ण कर देते हैं। भगवान शिव की पूजा मे लोग बैलपत्र, अपराजिता और धतूरे का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह भगवान शिव को प्रसन्न हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं की भगवान शिव को काली मिर्च भी बहुत पसंद हैं। इसलिए अगर उनकी पूजा मे भक्त भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग मे काली मिर्च को चढ़ाता हैं तो भगवान शिव जल्दी ही उससे प्रसन्न हो जाएंगे।
शास्त्रो मे बताया गया हैं की अपनी हथेली मे एक काली मिर्च रख कर उसमे 7 काली तिल को रखना हैं। इसके बाद उन्हे भगवान शिव पर चढ़ा कर अपनी मनोकामना को भगवान से मगना हैं। ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी ही मनोकामना को पूर्ण करते हैं। लेकिन इस उपाय को सिर्फ सोमवर, प्रदोष या फिर शिवरात्रि के दिन ही करना चाहिए।
शास्त्रो में बताया गया हैं की भगवान शिव को काली मिर्च चढाने से रोगो से मुक्ति मिलती हैं। जो व्यक्ति कई रोगो से घिरा हो या बार बार बीमार हो जाता हो उसे प्रदोष के दिन इस उपाय को जरूर आजमाना चाहिए।
शिवलिंग में काली तिल चढ़ाने के फायदे
जो व्यक्ति शनि दोष, राहू दोष, कालसर्प जैसे व्यवधानों से घिरा रहता हैं उस व्यक्ति को प्रत्येक सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग मे काली तिल जरूर चढ़ाना चाहिए। ऐसी मान्यता हैं की शिवलिंग मे काली तिल चढ़ने से शनि की अढ़ैया, साढ़ेसाती, राहू दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती हैं।
Keyword :शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने के फायदे, शिवलिंग में काली तिल चढ़ाने के फायदे,