हिन्दू धर्म में मूर्तियो को बहुत ही महत्व हैं लेकिन महत्व के साथ-साथ कई प्रकार के नियम भी हैं। इन नियमो की वजह से लोगो को हमेशा यह भ्रम रहता हैं की हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं। मित्रो आज इसी विषय पर यह लेख हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार हनुमान जी की मूर्ति घर में रहनी चाहिए, लेकिन कुछ नियम और बातों को ध्यान में रखकर ही ऐसा किया जा सकता हैं।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार पूजा घर में कभी भी उड़ते हुये हनुमान जी की मूर्ति या फिर फोटो नहीं रखनी चाहिए। घर में हनुमान जी की वही प्रतिमा को रखना चाहिए जिसमे हनुमान जी बैठे हुये मुद्रा में हो।
- घर में हनुमान जी की मूर्ति को हमेशा दक्षिण दिशा मे लगानी चाहिए, जिससे हनुमान जी का मुख उत्तर दिशा की ओर रहे। घर में उत्तर मुखी हनुमान जी को शुभ माना जाता हैं।
- घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर या फिर मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, जिसमे हनुमान जी राक्षसो का वध या फिर लंका दहन कर रहे हो। ऐसी प्रतिमा लगाने से घर मे लड़ाई झगड़े होने की स्थिति बनी रहती हैं।
- घर में हनुमान जी की ऐसी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए जिसमे हनुमान जी अपना सीना चीरते हुये दिख रहे हो। कई बार लोग ऐसी मूर्ति भी घर मे रख लेते हैं, जिसमे हनुमान जी ने भगवान राम और लक्ष्मण जी को अपने कंधे मे बैठाया हुआ हैं। इस तरह की प्रतिमा या फिर मूर्ति को मंदिर मे लगाई जा सकती हैं लेकिन घर मे नहीं लगाना चाहिए।
घर में लगाएं संकटमोचन की ऐसी प्रतिमा
- घर मे अगर सुख-समृद्धि की इच्छा रखने वाले साधको को हनुमान जी की बैठी हुई तस्वीर घर मे रखनी चाहिए जो की पीले वस्त्र पहने हुये हो। ऐसा माना जाता हैं की पीले वस्त्र धरण वाले हनुमान जी की मूर्ति घर के लिए बेहद शुभदायक हैं।
- हनुमान जी की बाल्यअवस्था की तस्वीर अगर घर मे होती हैं तो माना जाता हैं की घर के बाल-बच्चो की काल हो या देव सब रक्षा करते हैं।
Keyword :हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं, घर में लगाएं संकटमोचन की ऐसी प्रतिमा ,
डिसक्लेमर– इस पोस्ट में दी गई किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की विश्वसनीयता की गारंटी हमारी वैबसाइट नहीं लेती है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से खोजकर कर इन जानकारियों को आप तक लाने का प्रयास हुआ हैं। हमारी वैबसाइट का उद्देश्य सिर्फ सूचना एवं जानकारियों को पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इस जानकारी को सिर्फ महज सूचना समझकर ही लें। इसके अलावा इस जानकारी के किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं यूजर्स की ही रहेगी। हमारी वैबसाइट का इससे कोई संबंध नहीं हैं।