logo of this websiteगीतांजली दीदी

पूजा करते समय फूल का गिरना


अक्सर हमने देखा है की पूजा करते समय जब हम भगवान के ऊपर फूल चढ़ाते हैं तो उसे दौरान भगवान की मूर्ति से पूजा करते समय फूल गिर जाता है।  बहुत से लोगों का यह प्रश्न है करते समय अगर फूल गिर जाए तो क्या अर्थ होता है?   शकुन शास्त्र के अनुसार ऐसी मानता है कि अगर पूजा करते समय भगवान की मूर्ति से फूल गिर जाते हैं इसका अर्थ यह है कि आपकी पूजा को भगवान ने स्वीकार कर लिया है।  जल्दी पूजा के सकारात्मक परिणाम आपको प्राप्त होंगे।

बहुत से लोगों की  यह भी मानता है कि अगर पूजा करते समय भगवान की तस्वीर से फूल अगर गिर जाते हैं तो इसका अर्थ है कि भगवान ने पूजा को स्वीकार नहीं किया है और यह एक अशुभ संकेत है।  लेकिन लगातार ज्योतिष शास्त्री और शकुन शास्त्र यह मानता है पूजा करते समय अगर फूल गिर जाए तो यह शुभ होता है।  उसे गिरे हुए फूल को दोबारा भगवान को नहीं चढ़ाना चाहिए बल्कि एक लाल वस्त्र में उसे फूल को चावल,  सिंदूर और एक रुपए के सिक्के को रखकर  उसे पोटली को पैसे वाले स्थान पर रख देना चाहिए।  ऐसा करने से धन के आने की तेजी में वृद्धि होता है और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

लेकिन अगर  पूजा के समय भगवान को फूल चढ़ा रहे हैं,  और फूल हाथ से गिर जाए तो यह गलत होता है।  इसका अर्थ है कि भगवान आप से नाराज है।  और अगर ऐसा होता है पूजा के दौरान बार बार आपके हाथों से फूल गिर जाता है तो फिर भगवान को खुश करने के लिए कुछ दूसरे जतन करने चाहिए।  अगर हाथ से फूल बार बार नहीं गिरा है एक दो बार गिरा है तो या फिर सामान्य बात है इसको सोच कर घबराना नहीं चाहिए।

 

Keyword :पूजा करते समय फूल का गिरना,


डिसक्लेमर- इस पोस्ट में दी गई किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की विश्वसनीयता की गारंटी हमारी वैबसाइट नहीं लेती है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से खोजकर कर इन जानकारियों को आप तक लाने का प्रयास हुआ हैं। हमारी वैबसाइट का उद्देश्य सिर्फ सूचना एवं जानकारियों को पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इस जानकारी को सिर्फ महज सूचना समझकर ही लें। इसके अलावा इस जानकारी के किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं यूजर्स की ही रहेगी। हमारी वैबसाइट का इससे कोई संबंध नहीं हैं।
Related Post
☛ शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने के फायदे
☛ नमक किस दिन नहीं खरीदना चाहिए
☛ जूता किस दिन नहीं खरीदना चाहिए
☛ हनुमान जी को नारियल चढ़ाने के फायदे
☛ हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं
☛ इलेक्ट्रॉनिक सामान किस दिन खरीदना चाहिए
☛ घर में काली चिड़िया का आना शुभ या अशुभ
☛ मंगलवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए
☛ काली माता की तस्वीर घर में रखना चाहिए या नहीं
☛ रविवार को बाल धोना चाहिए कि नहीं

MENU
1. मुख्य पृष्ठ (Home Page)
2. व्रत एवं कथा
3. माँ और बच्चे
4. ज्योतिष शास्त्र
5. सपने का अर्थ
6. भारत का सामान्य ज्ञान
7. खेल-कूद


Secondary Menu
1. About Us
2. Privacy Policy
3. Contact Us
4. Sitemap


All copyright rights are reserved by Gitanjali Didi.