नमक किस दिन नहीं खरीदना चाहिए

नमक भारतीय भोजन का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है इसके साथ ही हिंदू धर्म में नमक को एक बहुत ही पवित्र तथा शुभ पदार्थ के रूप में मान्यता प्राप्त है. नमक को समृद्धि खुशहाली और स्वास्थ्य का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए नमक को घर लाते समय कुछ चीजों का बहुत ध्यान रखना चाहिए जैसे कि नमक को किस दिन नहीं खरीदना चाहिए इस बात को ध्यान में रखकर ही नमक की खरीदारी करनी चाहिए.

हिंदू धर्म में मान्यता है कि शनिवार के दिन भूल कर भी नमक को नहीं खरीदना चाहिए शनिवार के दिन नमक खरीदना अशुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन अगर कोई व्यक्ति नमक खरीद कर घर लाता है तो उसे व्यक्ति के घर में उधारी बीमारी और न जाने कौन-कौन सी समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए शनिवार के दिन को भूलकर भी नमक की खरीदारी ना करें. इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि रविवार के दिन भी नमक की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. रविवार के दिन नमक की खरीदारी करने से घर में बीमारियों का आगमन होता है.

नमक की खरीदारी किस दिन करनी चाहिए

शनिवार और रविवार को छोड़कर किसी दिन भी नमक की खरीदारी की जा सकती है लेकिन अगर नमक की खरीदारी शुक्रवार के दिन की जाए तो यह सबसे उत्तम दिन माना गया है. शुक्रवार के दिन नमक की खरीदारी करने से घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. नमक का संबंध समुद्र से है और शुक्रवार का संबंध माता लक्ष्मी से है और माता लक्ष्मी के पिता समुद्र हैं इसलिए ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन ही नमक की खरीदारी करना सबसे श्रेष्ठ है.

नमक से संबंधित कुछ सावधानियां

  1. नमक में संस्कार छुपे होते हैं इसलिए कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति के यहां नमक की चीजों का सेवन न करें जो लोग नकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए हैं. अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति के यहां भोजन करते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर भी प्रवेश कर सकती है इसीलिए पुराने समय में जब कोई व्यक्ति किसी अनजान व्यक्ति के यहां भोजन ग्रहण करता था तब वह भजन नमकीन नहीं होता था बल्कि मीठा भोजन होता था.
  2. भारत में समुद्री और खदान से निकला हुआ नमक काफी ज्यादा प्रसिद्ध है लेकिन हिंदू धर्म में सबसे उत्तम नमक खदान से निकले हुए नमक को माना गया है इस सेंधा नमक भी कहते हैं.
  3. नमक का दान करने से व्यक्ति की उम्र दीर्घायु होती है इसलिए हमने अक्सर देखा है कि घर में पूजा पाठ के बाद जब पंडित जी को दान करने के लिए अन्य भंडार निकल जाते हैं तो उसमें नमक को जरूर रखा जाता है.
  4. घर की नजर उतारने के लिए भी नमक का इस्तेमाल किया जाता है बहुत से घरों में कांच के बर्तन में नमक भरकर उसमें चार-पांच लौंग डालकर घर के मुख्य द्वार में रख देने से घर में किसी भी प्रकार की बुरी नजर नहीं लगती है तथा आर्थिक स्थितियों में सुधार होता है.
  5. बच्चों को अगर नजर लगी हुई है तो ऐसा माना जाता है कि समुद्री नमक को पानी में मिलकर बच्चों को नहलाने से बुरी नजर उतर जाती है.
  6. शुक्रवार के दिन पानी में समुद्री नमक को मिलाकर घर के कोने कोने में छिड़कने से घर की बुरी शक्तियों का नाश होता है.
  7. बाजार से नमक का पत्थर खरीद कर लाएं और उसे घर के मुख्य द्वार पर रख दें ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.

Keyword :नमक किस दिन नहीं खरीदना चाहिए, नमक की खरीदारी किस दिन करनी चाहिए,

डिसक्लेमर– इस पोस्ट में दी गई किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की विश्वसनीयता की गारंटी हमारी वैबसाइट नहीं लेती है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से खोजकर कर इन जानकारियों को आप तक लाने का प्रयास हुआ हैं। हमारी वैबसाइट का उद्देश्य सिर्फ सूचना एवं जानकारियों को पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इस जानकारी को सिर्फ महज सूचना समझकर ही लें। इसके अलावा इस जानकारी के किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं यूजर्स की ही रहेगी। हमारी वैबसाइट का इससे कोई संबंध नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *