logo of this websiteगीतांजली दीदी

पोट्टी श्रीरामुलु कौन थे


पोट्टी श्रीरामुलु का जन्म 16 मार्च 1901 को एक आम परिवार मे हुआ था, उन्होने आम बच्चो की तरह ही पढ़ाई करने के बाद रेलवे मे नौकरी की थी। लेकिन जल्दी ही वो महात्मा गांधी जी के विचारो से प्रभावित हो गए और और पोट्टी श्रीरामुलु ने रेलवे की नौकरी को चार साल में ही छोड़ दिया। नौकरी छोड़ने के बाद पोट्टी श्रीरामुलु साबरमती आश्रम आ कर महात्मा गांधी जी के दिशा निर्देश मे देश की आजादी के कार्य मे जुट गए। पोट्टी श्रीरामुलु ने 1930 के नमक सत्याग्रह मे बढ़चढ़ कर भाग लिया था और उन्हे नमक सत्यागृह के साथ साथ 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के लिए भी जेल जाना पड़ा था।

आजादी के समय आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू एक ही राज्य था, जिसे मद्रास के नाम से जाना जाता था। पोट्टी श्रीरामुलु ने भाषा के आधार पर राज्य की मांग की और उन्होने आंध्राप्रदेश के लिए आमरण अनशन किया था। हालांकि सरकार उनके इस अनशन को लेकर लापरवाह रही जिसकी वजह से पोट्टी श्रीरामुलु का देहांत हो गया। उनके इस आमरण अनशन मे उनकी मृत्यु हो जाने के बाद सरकार की नींद खुली और भाषा के आधार पर देश के पहले राज्य आंध्राप्रदेश की नीव रखी गई।

पोट्टी श्रीरामुलु ने आंध्रा प्रदेश राज्य की मांग के लिए 58 दिनो तक आमरण अनशन किया था। उसी स्थान पर उन्होने दम तोड़ दिया था। 15 दिसंबर 1952 को श्री रामूलु की मौत के बाद भारत सरकार ने मद्रास राज्य से आंध्रा प्रदेश को अलग करने की घोषणा कर दी।

इसके अलावा श्रीरामूलु जी ने आंध्र के गांधी मेमोरियल फंड के निदेशक के रूप मे भी कार्य किया था। उन्हे आंध्रा राज्य का जनक भी कहा जाता हैं। महात्मा गांधी ने पोट्टी श्रीरामुलु की कार्यशैली को देख कर कहा था, की अगर श्रीरामूलु की तरह 11 और लोग मिल जाते तो भारत बहुत पहले ही अंग्रेज़ो से आजादी पा चुका होता।

 

Keyword :पोट्टी श्रीरामुलु कौन थे,,


Related Post
☛ गुड इवनिंग कब बोला जाता है
☛ भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
☛ पंखा का आविष्कार किसने किया
☛ भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई
☛ बल्ब का आविष्कार किसने किया था
☛ महाराष्ट्र का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
☛ राजस्थान में लोकसभा और राज्यसभा की कितनी सीटें हैं
☛ एक जिले में कितने एसडीएम होते हैं
☛ माइग्रेशन सर्टिफिकेट का हिंदी अर्थ
☛ भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

MENU
1. मुख्य पृष्ठ (Home Page)
2. व्रत एवं कथा
3. माँ और बच्चे
4. ज्योतिष शास्त्र
5. सपने का अर्थ
6. भारत का सामान्य ज्ञान
7. खेल-कूद


Secondary Menu
1. About Us
2. Privacy Policy
3. Contact Us
4. Sitemap


All copyright rights are reserved by Gitanjali Didi.