भारत में सबसे छोटा दिन 22 दिसंबर के दिन होता है तथा 22 दिसंबर के दिन साल की सबसे लंबी रात भी होती है। 22 दिसंबर के बाद धीरे धीरे दिन बाद होने लगता है और रातें छोटी होने लगती है। भारत में दिसंबर के महीने में बहुत ही ठंड पड़ती है। पूरे भारत की अगर बात करें तो 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन अमृतसर में होता है। अमृतसर में सूर्योदय 7:26 के आसपास होता है जबकि सूर्यास्त शाम 5:31 में होने लगता है। अनुमानतः लगभग 10 घंटे 5 मिनट का दिन अमृतसर में 22 दिसंबर के दिन हो पता है। और दक्षिण भारत में लगभग यह पूरा दिन 11 घंटे 39 मिनट का होता है।
22 दिसंबर के दिन मकर रेखा के सबसे नजदीक होती है 22 दिसंबर के दिन दिन की अवधि कम होती है। 21 दिसंबर या 22 दिसंबर के दिन होने वाली इस घटना को खगोलीय घटना कहते हैं। खगोलीय शास्त्र के अनुसार विंटर सोल्स्टिस कहते हैं। विंटर सोल्स्टिस की वजह से उत्तरी गोलार्ध में दिन छोटा होने लगता है और रात बड़ी होती है जबकि दक्षिण गोलार्ध में दिन बड़ा और रात छोटी हो जाती है। विंटर सोल्स्टिस की तरह ही गर्मियों में समर सोल्स्टिस भी होता है जिसकी वजह से भारत में दिन बड़ा और रात छोटी हो जाती है।
Keyword :सबसे छोटा दिन कौन सा होता है,